संतों के शब्द

संत तुकाराम हमेशा प्रभु भक्ति में लीन होकर अपने अभंग गाते थे| वे इतने मस्त होकर भगवान के भजन गाते थे कि उन्हे अपने आस-पास का भी कोई होश नही रहता था| कभी-कभी तो वे इतने खो जाते थे कि सुबह हो जाया करती थी|

एक बार देहु में एक खूबसूरत महिला संत तुकाराम की ओर आकर्षित हो गयी| जब संत तुकाराम अभंग गा रहे थे तो उनके सामने वह रुक्मणी के रूप में आकर बैठ गयी| जब अभंग समाप्त हो गया, तब संत तुकाराम ने उस महिला को देखा और नमस्कार किया तथा पूछा कि वह विट्ठल के बिना ही आ गयी? यह सुनकर महिला को बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई और उसको अपनी ग़लती का एहसास हुआ। 

एक शब्द "रुक्मणी" ने उस महिला का जीवन बदल दिया और वो एक धार्मिक महिला बन गई।

संतो के वचन यूँ ही पलभर में जीवन बदल देते है, ज़रूरत है हमें समझने की और साथ में अमल करने की!

सबसे व्यर्थ चीज़

एक ऋषि के पास एक युवक ज्ञान के लिए गया। ज्ञान प्राप्ति के बाद शिष्य ने गुरु दक्षिणा देने का आग्रह किया। इसपर गुरु जी ने युवक से कहा कि वह दक्षिणा में उन्हें वह चीज दे जो बिलकुल व्यर्थ है। शिष्य आज्ञा लेकर व्यर्थ चीज की खोज में निकल पड़ा। 

रास्ते में उसे मिट्टी दिखी तो उसे उससे ज्यादा व्यर्थ कुछ नहीं लगा। उसने मिट्टी की ओर हाथ बढ़ाया तो मिट्टी बोल पड़ी, “तुम मुझे व्यर्थ समझ रहे हो? क्या तुम्हें पता नहीं है कि इस दुनिया का सारा वैभव मेरे ही गर्भ से प्रकट होता है ? ये विविध वनस्पतियां ये रूप, रस और गंध सब कहां से आते हैं?”

शिष्य आगे बढ़ गया, थोड़ी दूर पर उसे एक पत्थर मिला। शिष्य ने सोचा, इसे ही ले चलूं। उसने लेकिन जैसे ही उसे उठाने के लिए हाथ बढ़ाया, तो पत्थर बोला, तुम इतने ज्ञानी होकर भी मुझे बेकार मान रहे हो। तुम अपने भवन और अट्टलिकाएं किससे बनाते हो? तुम्हारे मंदिरों में किसे गढ़कर देव प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं? मेरे इतने उपयोग के बाद भी तुम मुझे व्यर्थ मान रहे हो। 

यह सुनकर शिष्य निरुत्तर हो गया और वहां से भी चल दिया। इसके बाद कई और ऐसी चीजें उसने गुरु जी के लिए लेनी चाहीं लेकिन उसे हर जगह काम की चीजें ही नजर आईं। उसने सोचा कि जब मिट्टी और पत्थर इतने उपयोगी है तो आखिर व्यर्थ क्या हो सकता है? 

उसके मन से आवाज आई कि सृष्टि का हर पदार्थ अपने आप में उपयोगी है। वस्तुतः व्यर्थ और तुच्छ वह है, जो दूसरों को व्यर्थ और तुच्छ समझता है। व्यक्ति के भीतर का अहंकार ही एक ऐसा तत्व है, जिसका कहीं कोई उपयोग नहीं। वह गुरु के पास लौट गया और उनके पैरों में गिर पड़ा। 

वह गुरु दक्षिणा में अपना अहंकार देने आया था।